हरिद्वार/ज्वालापुर
29 जून 2024।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 01अभियुक्त को सट्टे की खाई बाड़ी करते दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व नगद बरामद की गई।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार 28 जून की रात्रि को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01अभियुक्त शमशाद पुत्र जमीर निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को निकट पेठे वाली पुलिया राम रहीम कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद 1090/रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 545/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।