बाबर खान, हरिद्वार/रुड़की 14 सितम्बर 2024।
शांति भंग के आरोप में कोतवाली रुड़की पुलिस ने 04 महिलाओं को हिरासत लिया है। कुछ महिलाएं ऑटो रिक्शा चालकों व यात्रियों से पैसों की लेनदेन को लेकर धक्का मुक्की कर रही थी। अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पुरुषों को गलत इशारे करने का भी महिलाओं पर आरोप लगा है।
विज्ञापन
सभी कंपनियों के सेकेंड हैंड मोबाइल फोन उचित दामों पर उपलब्ध
MOBILEमंडी Adress- petrol pump market shop no. 3 near jwalapur railway station jwalapur-haridwar mo.8077622771,9045246567
आज शनिवार को रूडकी टाकिज, आई0आई0टी0 गेट व बस स्टैण्ड रूडकी के पास ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर व महिलाओं द्वारा पुरुषो को अपनी ओर आकर्षित करने में आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही 04 महिलाओं को किया गिरफ्तार किया गया।
जिन्हे पुलिस टीम ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं मान रही थी जिनको कारण गिरफ्तारी बता कर रुड़की टॉकीज और आईआईटी गेट के बीच से महिला निवासी बकरा मार्केट थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, महिला निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, महिला निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार और महिला निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह चौक के पास गंगनहर कोतवाली जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।