प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। जो मानवता के लिए चिंता का विषय है। हाल ही एक घटना देहरादून में एक युवती के साथ हुई है। उत्तरकाशी के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा है। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एससी-एसटी एक्ट की धाराओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कई सालों से एक युवती देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में कोचिंग कर रही है और ये मूलरूप से श्रीनगर की रहने वाली है। युवती की मुलाक़ात सात साल पहले देहरादून में प्रवीण भट्ट से हुई थी। जो अभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगोड़ा (उत्तरकाशी) में शिक्षक के पद पर हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह शादी का झांसा देकर अनेकों बार शारीरिक सम्बन्ध बना चुका है और नौकरी लगने के बाद भी वह अक्सर देहरादून आकर युवती के साथ दुष्कर्म करता था। हाल ही में युवती को पता चला कि शिक्षक प्रवीण भट्ट के सगाई कहीं दूसरी जगह हो गई है। तो इसपर युवती ने शिक्षक से बात करके शादी करने को कहा लेकिन प्रवीण ने साफ़ इनकार कर दिया और जातिसूचक शब्द बोलकर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल जाँच भी की गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।
शर्मनाकः सरकारी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया रेप, मुकदमा हुआ दर्ज
देहरादून। शिक्षा विभाग में तैनात सरकारी शिक्षक ने एक अत्यंत शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। उस पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है।