शराब तस्करी करते दो दबोचे, 150 पव्वे देशी-विदेशी शराब बरामद

हरिद्वार/ज्वालापुर 10 जून 2024।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अंग्रेजी/देशी शराब तथा तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई।

जनपद हरिद्वार में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 09/06/2024 को मौहल्ला कैथवाडा निकट अली मस्जिद के पास से स्कूटी सवार शराब तस्कर वासु पुत्र सुभाष छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर को 90 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ व मौहल्ला कैथवाड़ा से ही नदीम पुत्र मसरूर निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर को 50 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का के साथ दबोचा।

बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही की गई। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी रंग काला GUSTO)संख्या UK08-AP-8549 को जब्त कर ली गई

पुलिस टीम-
1-का0 रणवीर पंवार
2-क0 दीपक चौहान
3-का0 सुनील शर्मा
4-का0 अमित गौड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here