हरिद्वार/ज्वालापुर 07 सितम्बर 2024।
नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए देशी शराब की तस्करी करते एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया।
जनपद हरिद्वार में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।
प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 06/09/2024 को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त रिंकू शर्मा पुत्र स्वर्गीय पप्पू शर्मा निवासी चक्की वाली गली लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को रेलवे प्लेटफार्म ज्वालापुर से 54 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0-715/2024 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।