शत्रु संपत्ति मामले में शिकायतकर्ता ने की सुरक्षा की मांग, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज है

Reporter- babar khan  IQNews 24×7

हरिद्वार। ज्वालापुर में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के मामले में पीसीएस सहित 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता द्वारा जानमाल की सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने एसपी विजिलेंस को पत्र भेजाकर साथ ही मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी और आईजी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है।

ज्वालापुर निवासी अहसान अंसारी ने वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। करीब सात साल चली जांच के बाद अब विजिलेंस ने चार लेखपाल व एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और अन्य सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

वर्ष 2004 में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता को विजिलेंस देहरादून में भी बुलाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी परिजनों को जान और माल का नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे की जांच के दौरान उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2004 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद शत्रु संपत्ति घोषित हुई, लेकिन अधिकारियों से सांठगांठ कर 2010 तक जमीन खुर्द-बुर्द कर दी गई। शत्रु संपत्ति में करीब नौ बीघा भूमि पर 150 से ज्यादा मकान बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here