हरिद्वार/ज्वालापुर
29 सितम्बर 2024।
ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम पुरणपुर गढ़मीरपुर में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सड़क कार्यो का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि बीस से ज्यादा गांव जोड़ने वाले मार्ग की सड़कों के कार्यो का शुभारंभ कर दिया गया है।
इस दौरान ग्राम प्रधान पुरणपुर मांगेराम, प्रधान गढ़मीरपुर नफीस राहुल, नदीम, आबिद , इस्लाम सलमानी, शहजाद अली सनव्वर अली, राजिंद्र कुमार, जुल्फान सलमानी, फुरकान, लियाकत, महरूफ सलमानी, विनित चौहान, सचिन सैनी, पवन कुमार, अर्जुन कर्णवाल, जुनैद राणा, राव सुहैल, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।