बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 03 सितंबर 2024।
हरिद्वार में बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। शहर के व्यस्ततम इलाके हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ के पास श्री बालाजी ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की लूट की गुत्थी अभी सुलझी नही थी और आज ज्वालापुर में बदमाशों ने मोर्निंग वॉक पर गयी एक महिला से चेन लूट की आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
हरिद्वार में लगातार हो रही वारदातों से लगता है कि बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। अभी हरिद्वार के सबसे व्यस्त इलाके में हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना सुलझी भी नहीं थी, इसी बीच आज सुबह शंकर आश्रम के के पास मॉर्निंग वॉक करने जा रही महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी। तभी दो बाइक सवारो ने महिला की चेन खींच ली। महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो चेन स्नेचरों ने मुकेश सैनी पर फायर कर दिया। संयोग से मुकेश सैनी बाल बाल बच गए। दोनों चेन स्नेचर बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई है। जल्द ही चेन स्नेचर्स को पकड़ लिया जाएगा।