बाबर खान हरिद्वार/रूडकी 15 अगस्त 2024।
कोतवाली गंगनहर रूडकी पुलिस ने युवती के अपहरण की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियो ने युवती को छोड़ने के एवज में युवती के परेशान परिजन से एक लाख रुपये फिरौती की डिमांड की थी।
बीते 13 अगस्त को सीताराम पुत्र सत्यपाल ग्राम सफरपुर थाना गंगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार ने थाना गंगनहर रूडकी में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री तन्नु उम्र 18 वर्ष दिनांक 12.08.2024 को सुबह 10.00 बजे बिना बताये कही चली गयी है और काफी तलाश करने पर ही नही मिल रही है। प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी व एसपी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती की तलाश में सम्भावित स्थानो पर तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि गुमशुदा को अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम द्वारा अवैध तरीके से विवाह करने के उद्देश्य से अपहरण कर उसकी इच्छा के विरुद्ध भगाकर ले गया है। इस आधार पर गुमशुदगी क्रमांक-77/2024 को मु0अ0सं0-402/2024 धारा 87 बी.एन.एस. में तरमीम किया गया।
पुलिस टीम ने अपर्हता व नामजद का विश्लेशण किया गया जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम निवासी ग्राम खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को मंगलौर बस अड्डे से दबोचकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि “मैं सफरपुर गांव की लड़की को अपने साथ भगा ले गया था, मेरे दोस्त नईम मेरे साथ लगातार व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से टच में था जिसने मुझे बताया कि लड़की के परिजन परेशान हालत में घूम रहे हैं जिनकों मैंने लड़की वापस करवाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रखी है और वो देने को तैयार हैं”।
आरोपी ने लड़की को अपने गांव के युवक दानिश के किराये के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा गया था। आरोपी और उसके दोस्त के बीच फिरौती की रकम आपस में बांटने का निर्णय लिया गया था। जिस पर अभियुक्त नईम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगनहर रूडकी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया।
जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अपर्हता युवती को सैक्टर 142 गौतमबुध्दनगर नोएडा से एक बिल्डिंग से बरामद कर अन्य आरोपी दानिश पुत्र गालिब निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को हिरासत में लिया गया। तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
अपर्हता की तलाश के लिए पुलिस टीम
SSI प्रदीप कुमार, SI विपिन कुमार, SI पंकज कुमार, SI बलवन्त पंवार, HC 167 बृजकिशोर, कॉन्स्टेबल 1052 मनदीप, महिला कॉन्स्टेबल 115 पूजा रावत, होमगार्ड 4024 सागर सैनी शामिल रहे।