मोहब्बत की बिसात पर बेवफाई और कत्ल का खूनी खेल, मंगेतर बना क़ातिल

बाबर खान सम्पादक,आईक्यू न्यूज़24x7

हरिद्वार। भगवानपुर।थाना भगवानपुर में  मोहर्रम अली निवासी खेलड़ी ने बीते माह 15 अप्रैल को तहरीर देकर बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी शौकिना 13 अप्रैल की सुबह अपनी सिकरोडा की सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन अभी तक नही लौटी। परिजनों द्वारा अपनी लड़की को काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन बेटी नही मिली और मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिला।

अवैध संबंधों की जानकारी और आपत्तिजनक फोटो मिलने पर युवक तोड़ना चाहता था रिश्ता लेकिन मंगेतर ने दे दी मुकदमें की धमकी

तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवती की तलाश के यथासंभव प्रयास किये गए लेकिन गुमशुदा का कहीं कुछ पता न चलने पर गुमशुदगी को अपहरण मे तरमीम कर विवेचना शुरु की गई ।

दिनांक 13.05.2024 को थाना बुग्गावाला क्षेत्रांतर्गत शाहमंसूर के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ। गुमशुदा युवती के परिजनों ने बरामद शव के हुलिया, कपड़े व जूतों को देख उसकी पहचान अपनी बेटी के रुप में की। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पूर्व में दर्ज अपहरण के मुकदमें को धारा 302,201 भादवि मे तरमीम किया गया।

 
नाजायज रिश्ते आपसी विश्वास खत्म करने के 
साथ-साथ ऐसी बड़ी वारदात के लिए उकसावे का 
काम कर रहे हैं,टीम ने शानदार वर्कआउट का
नमूना पेश किया है-एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद सम्भालते हुए हत्या के रहस्यों को जल्द सामने लाने के स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए टीम गठित की।

गठित पुलिस टीम ने मृतका सौकिना के मोबाईल नम्बर में मिले संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की गहनता से पड़ताल कर सामने आए तथ्यों के आधार पर मृतका के मंगेतर शहराज पुत्र अजीज निवासी खेलडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो पुलिस टीम द्वारा रखे गए तथ्यों के सामने नतमस्तक होते हुए कथित मंगेतर ने बताया कि 4-5 साल संबंध में रहने पर उसकी सौकिना के साथ सगाई हो रखी थी लेकिन सगाई के बाद उसे सौकिना के अवैध सम्बन्ध अन्य व्यक्तियो के साथ होने की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिले जिसमें वह किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी।

इन सब बातों से नाराज शहराज ने कई बार किनारा करने का प्रयास किया गया लेकिन मृतका द्वारा शादी न करने पर मुकदमे में फंसाने की बात कहने पर उसने मजबूरन अपने कदम वापस ले लिये। हत्या के दिन मृतका ने कहीं घुमने की गुजारिश की तो शहराज अपने ही गांव के लड़के के साथ उसकी मोटर साईकिल पर अपनी मंगेतर को लेकर शाहमंसूर के जंगल में गए।

वारदात का तानाबाना पहले ही बुन चुके शहराज ने अपने दोस्त को मजार देखने भेज दिया और मौका पाकर दुपट्टे से गला घोटकर सौकिना का कत्ल कर दिया। इसके बाद शहराज ने पहले सौकिना के शव बरसाती नाले के रेत में दबाया और फिर मृतका का मोबाईल तोडकर नवादा जाने वाले रास्ते पर पुल के पास फैंक दिया।

पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर बताई गई जगह से मृतका के मोबाईल के कुछ टूटे हुये पार्ट बरामद किये। हत्यारोपी के मोबाईल से सौकिना की मौत के बाद उसके द्वारा स्वंय बनाये गये मैसेजो को भी प्राप्त कर मोबाईल कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here