मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखो की दवाइयां और फर्नीचर जलकर हुआ राख

बाबर खान
हरिद्वार/पिरान कलियर
25 जुलाई 2024।

पिरान कलियर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर में बीती रात आग लग गई। मेडिकल स्टोर में रखी लाखों रुपए कीमत की दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया। सूचना पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस मेडिकल स्टोर में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र ग्राम माजरी गुम्मावाला में सैनी मेडिकल स्टोर में मध्यरात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मेडीकल स्टोर स्वामी अंकुर सैनी पुत्र अशोक सैनी रोजाना की तरह कल भी अपना मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर चला गया था। इसी बीच मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में आग लग गई। मेडिकल स्टोर में आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने मेडीकल स्टोर स्वामी को दी। आनन फानन में मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टोर स्वामी ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर अग्नि शमन एवं आपात सेवा फायर स्टेशन रुड़की से यूनिट तत्काल घटनास्थल ग्राम माजरी गुम्मावाला पहुँचकर मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ कर आग को बुझाने का कार्य शुरू किया किया। अग्निशमन टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कावड़ मेला हेतु तैनात फायर यूनिट भगवानपुर यूनिट को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं MDT के माध्यम से 112 एवं कांवड़ मेला कंट्रोल रूम हरिद्वार को भी अवगत करा दिया गया है।

घटनास्थल पर कार्य के दौरान लीडिंग फायरमैन गयूर अली चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन विपिन सैनी फायरमैन हरीश राणा फायरमैन सुरेश कुमार मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस मेडिकल स्टोर में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here