पंचायत ने आठ लोगो का किया सामाजिक बहिष्कार


सांकेतिक फ़ोटो
संवाददाता देहरादून।

देहरादून 5 मई। राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले गांव  खुशहालपुर के वासियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता का परिचय देते हुए खुशहालपुर गांव में नशाखोरी के खिलाफ पंचायत बुलाई गई। पंचायत में गांव के नशा बेचने वाले 8 लोगों का हर तरीके से बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है। खुशहालपुर के लोगो ने समाजिक परिवर्तन नाम की संस्था बनाई है।




deal in-jeans,shirts,T-shirts,
& kids wear


इसी संस्था ने सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ एक पंचायत की गई, जो लोग 10 साल से ज्यादा के समय से नशे का कारोबार कर रहे थे। उन लोगों का सामूहिक एवं सामाजिक बहिष्कार किया कर दिया है। ग्रामवासियों ने पंचायात बुलाकर 8 लोगों सामाजिक बहिष्कार करते हुए कहा कि गांव का कोई भी शख्स इन लोगों के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा, चाहे वह शादी कार्यक्रम हो और किसी के दु:ख की घड़ी ही क्यों न हो, कोई भी शख्स इन लोगों के दरवाजे पर नहीं जाएगा।ग्राम वासियों की पंचायत ने आठ नशा कारोबारीयों के नाम चिन्हित किए, जो बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार कर रहे थे। पंचायत ने जिन 8 लोगों का बहिष्कार किया है उनके नाम नसीम, मेराज, सावेज, शहजाद उर्फ दीना, सद्दाम, मेराज, शबनम, गुलशाना हैं। ये सभी लोग खुशहालपुर के ही रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here