बाबर खान
हरिद्वार 15 जून 2024
14 जून देर रात्रि में पालतू पशु चुराने वाले बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
देर रात पुलिस की थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत में ढोर-डंगर(मवेशियों) को चुराने वाले बदमाशों के साथ झबरेडा-मंगलौर नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस के आला अधिकारी ने मौका मुआयना कर रुड़की सिविल अस्पताल जाकर घायल की जानकारी ली गई।