हरिद्वार/रुड़की
17 जुलाई 2024।
बीती रात कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सोनाली पुल के पास शेरपुर जंगल में पुलिस एवं पिस्टल सप्लायर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ यू०पी० के पैर में लगी गई। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की भेजा गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु दिए गए निर्देश एवं सीआईयू के माध्यम से प्राप्त इनपुट पर आज दिनांक 17/07/2024 को प्रभारी निरीक्षक सहित कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा रुड़की-कलियर थाना बॉर्डर स्थित काँवड पटरी पर रात्रि में आने जाने वालों की सघन चैकिंग व तलाशी की जा रही थी।
रात क़रीब 00:45 बजे पुलिस चैकिंग होती देख एक मोटर साइकिल सवार अचानक वापस मुड़ने लगा जिसे रोकने के लिए पुलिस कर्मी आगे बढ़े ही थे कि उक्त बाइक सवार ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया और वापस रुड़की की ओर भाग गया। आर.टी सैट से मामले की सूचना कंट्रोल रूम को भेजी गई।
सरकारी वाहन से बदमाश का पीछा करने पर उक्त बाइक सवार सोनाली पुल से पहले नहर पटरी से बाइक शेरपुर की ओर भगा दी लेकिन सूचना पाकर चौकी प्रभारी सोत बी व अन्य पुलिस स्टाफ को आता देख बाइक सवार बाईं ओर जंगल की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुडा लेकिन आगे बरसात से सड़क टूटी होने के कारण बाइक फिसल गई और बदमाश नीचे गिर गया।
पीछे से पुलिस की गाड़ी देख बदमाश ने उठते ही सरकारी गाड़ी पर दो फायर झोंके पहली गोली प्रभारी निरीक्षक की सीट के पास लगे बैक व्यू मिरर को छूते हुए सीट के पास धँस गई तथा दूसरी गोली गाड़ी के पिछले टायर के ऊपर बॉडी को चिर कर निकल गई। पुलिस टीम द्वारा के जवाबी फायर से बदमाश लड़खड़ा कर नीचे गिर गया।
तलाशी पर क़ब्ज़े से 7 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल व मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ। घायल बदमाश साजिद उर्फ़ पिस्टल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेंद्र पंत द्वारा मौके पर जाकर घटना की जानकारी की गई तथा अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना।
पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि बदमाश साजिद के विरुद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं साथ ही पुलिस टीम को उस शख्स के बारे में भी जानकारी मिली है जिसे उक्त अस्लहे सप्लाई किये जाने थे। इस संबंध में अलग से पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाई व तलाश की जा रही है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
साजिद उर्फ़ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी काशीराम कॉलोनी लोहिया नगर मेरठ, उत्तर प्रदेश
*आपराधिक इतिहास-*
1. अ0स0 154/14 धारा 392/411/417 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
2. अ0स0 155/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
3. अ0स0 835/17 धारा 307 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
4. अ0स0 836/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
5. अ0स0 185/15 धारा 392/411 भादवि थाना देहली गेट मेरठ
6. अ0स0 342/15 धारा 392 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
7. अ0स0 373/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरधना मेरठ
8. अ0स0 08/11 थाना कोतवाली मेरठ
9. अ0स0 536/13 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली मेडिकल मेरठ
10. अ0स0 537/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मेडिकल मेरठ
11. अ0स0 352/13 थाना मेडिकल मेरठ
12. अ0स0 135/14 थाना परतापुर मेरठ
13. अ0स0 76/14 थाना सिविल लाईन मेरठ
14. अ0स0 27/12 धारा 395/397/412 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
15. अ0स0 116/12 धारा 380/411 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
16. अ0स0 298/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लालकुर्ती मेरठ
17. अ0स0 195/12 थाना लालकुर्ती मेरठ
18. अ0स0 75/14 थाना लालकुर्ती मेरठ
19. अ0स0 60/23 धारा 356 भादवि गोवा साऊथ गोवा – थाना वेरना
20. अ0स0 61/023 धारा 307 भादवि गोवा साऊथ गोवा – थाना वेरना
21. अ0स0 463/21 धारा 392/411 भादवि थाना गंगनहर हरिद्वार
22. अ0स0 710/21 धारा 307 भादवि थाना मंगलौर हरिद्वार
23. अ0स0 711/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मंगलौर हरिद्वार
24. अ0स0 391/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली रूड़की
25. अ0स0 271/21 धारा 392/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
*बरामदगी-*
1- देशी पिस्टल- 07
2- तमंचा- 01
3- कारतूस- 11
4- डोंगल- 01
5- मोबाइल फ़ोन- 01
*पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक रुड़की आर. के. सकलानी
निरीक्षक सीआईयू रवींद्र शाह
उप निरीक्षक सीआईयू रमेश सेनी
उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
उपनिरीक्षक पुष्कर चौहान
हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी
हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी
हेड कांस्टेबल CIU चमन
कांस्टेबल CIU सुरेश रमोला
कांस्टेबल CIU महिपाल
कांस्टेबल CIUराहुल
कांस्टेबल CIUअशोक