आज मुख्तार अंसारी के जनाजे को उसके पैतृक गांव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में कालीबाग क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , मुख्तार के घर से क़ब्रिस्तान तक प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की थी। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और छोटे बेटे उमर ने जनाजे को कंधा दिया। बड़े बेटे को जनाजे शामिल होने की इजाजत नही मिली वो जेल में बंदी है। उसको सुप्रीम कोर्ट तक से इजाजत नही मिली।
मिट्टी देने को लेकर मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की गाजीपुर डीएम से बहस तक भी हो गई क्योंकि कब्रिस्तान में परिवार के लोगो को जाने की इजाजत थी लेकिन भीड़ इतनी थी कि लोग बेरिकडिंग तोड़कर मिट्टी देने कब्रिस्तान पहुच गए, सुपुर्द खाक से पहले मुख्तार के घर के सामने मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे लगे और प्रशासन के खिलाफ भी भीड़ ने नारेबाजी की। गाजीपुर डीएम ने एक बयान में कहा भीड़ की वीडियोग्राफी कराई गई है आचार संहिता का उल्लघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
X यूज़र ने ऐसे प्रतिक्रिया दी-https://twitter.com/TheMuslim786/status/1773993711124504670?s=19
पूरे गाजीपुर में तो दुख का माहौल है।https://t.co/NcnNbnUVLS
— Abdul(عبدل) (@ab_official9) March 28, 2024
मुख़्तार अंसारी साहब को आज कितना भी गुंडा माफिया कह लो आज के माहौल में सब जायज़ है।
लेकिन ये भी सच है कि चाहे हिंदू हों या मुसलमान मैंने ग़रीबों में उस आदमी की पूजा होते देखी है।
— John (@Zaynnnnn02) March 28, 2024
अंसारी के जनाजे में पूर्व सांसद शाहबुद्दीन शहाब के बेटे ओसामा शहाब भी शामिल हुए।