उमर खान
हरिद्वार/बहादराबाद 11 जून 2024।
बहादराबाद के क्षेत्र में मिनी बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाइल फोन और बची हुई नकदी बरामद कर ली है।
गत 6 जून को अत्मलपुर बौंगला बहादराबाद निवासी सन्नी ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08.06.24 की दोपहर को अज्ञात चोर उसकी दुकान पंजाब नेशनल बैंक की मिनी बैक ब्रान्च का ताला पेचकस के खोलकर अन्दर घुसा और कैश काउण्टर में रखा 1,52,860/-रूपये कैश चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में किया गया।
अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटनास्थल व आसपास के अन्य स्थानों से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर गुप्त सूचना के आधार पर बहादराबाद-रुड़की रोड़ पर खडे संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 13820/- रुपये मिले।
पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। सख्ती करने पर संदिग्ध ने माफी मांगते हुये मिनी बैंक की दराज से लगभग 90 हजार रू0 चोरी करना स्वीकार किया। संदिग्ध ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कुछ पैसे से जुआ खेला, कुछ से शराब पी और बाजार से 15000/- रुपये का एक नया मोबाईल फोन भी खरीदा। कुल मिलाकर अपनी नशे की पूर्ति और अन्य खर्चों की पूर्ती के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। मुकदमें में धारा- 411 भादवि की बढोत्तरी कर संदिग्ध को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामद माल-
1. कैश – 13820/- रुपये
2. चोरी के पैसो से खरीदा गया एक मोबाईल फोन