माधोपुर प्रकरण: जिम ट्रेनर वसीम की मौत की मामले में कांग्रेस उतरी सडको पर, सीबीआई से जांच की मांग

बाबर खान
हरिद्वार/रूडकी
01 सितंबर 2024।

हरिद्वार। रूडकी क्षेत्र के माधोपुर गांव में वसीम कुरैशी उर्फ मोनू नाम के जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन पर वसीम की हत्या करने का आरोप लगाया।

बीते कल रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय का कांग्रेस ने घेराव किया था और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग उठाई थी।

पुलिस के अनुसार, पुलिस को गत माह 25 अगस्त को वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद गौ संरक्षण टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है। वसीम के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि वसीम के शव पर चोट के निशान और दांत टूटे हुए थे। जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत डूबने से हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस वसीम की हत्या करके उसे आत्महत्या बता रही है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, ताकि सच सभी के सामने आ सके।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से इस समय उत्तराखंड की स्थिति हो रखी है, उसके लिए कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आमजन को बताना पड़ेगा कि किस तरह से इस सरकार में आम जनता का शोषण हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here