महिला हेल्पलाइन में दबंगई पड़ी भारी,आठ पुलिस हिरासत में

हरिद्वार/रूडकी। पारिवारिक विवाद के चलते काउंसिलिंग के लिए आये दो पक्षो महिला हेल्पलाइन रुड़की में आपस मे भिड़ गए।शान्ति भंग की आशंका के चलते पुलिस टीम ने 08 को हिरासत में ले लिया।

आज मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई की महिला हेल्पलाइन रुड़की में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने महिला हेल्प लाइन पहुंचकर दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा न होता देख 08 आरोपियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के हिरासत पुलिस लिया गया।

शांतिभंग के आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता आरोपित–
1- शिवकुमार पुत्र हरदवारी निवासी नेनेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
२- संदीप कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी उपरोक्त
३-अवि कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी उपरोक्त
४-मिथुन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खेडली थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
५- कुंवर पाल पुत्र रामदयाल निवासी सलेमपुर राजपूताना रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार
६-अमित कुमार पुत्र कुवर पाल निवासी उपरोक्त
७-अरविंद पुत्र मेघराज निवासी धीर माजरा भगवानपुर हरिद्वार
८- विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ताशीपुर मंगलौर

पुलिस टीमः-
१- हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद
२- हेड कांस्टेबल रघुवीर
३- हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
४- कांस्टेबल रणवीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here