उत्तरप्रदेश/गाजियाबाद 11 अक्टूबर 2024।
गाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विवादित वीडियो को लेकर जहाँ एक तरफ मुस्लिम समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं प्रदर्शन में नरसिंहानंद का पुतला जलाने को लेकर नरसिंहानंद के चेले अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद ने भड़काऊ बयान का वीडियो जारी कर पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब, खलीफा अबूबकर सिद्दीक़ और खलीफा हजरत अली का पुतला जलाने की बात कही थी। मुस्लिम संगठनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पुलिस को टैग कर कार्यवाही की मांग की। जिस पर गाजियाबाद पुलिस ने अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।
नोट- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
आज ही विजिट कीजिये
⬇️⬇️⬇️
MOBILE मण्डी शिवालिक पेट्रोल पम्प नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर,हरिद्वार 📲 9045246567, 8077622771
Location⤵️
https://maps.google.com/maps?q=W4H9%2B8M7%2C%2BJwalapur%2C%2BHaridwar%2C%2BUttarakhand%2B249407%2C%2BIndia&sll=29.928378239202463,78.11945021152496
अनिल यादव के बयान के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन अनिल यादव ने बीते कल कोर्ट में सरेंडर करके जमानत ले ली थी। जमानत मिलने के बाद पुलिस ने अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को रात 11 बजे शांति भंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।
वहीं डासना के आसपास के क्षेत्र में गांव के हिंदू संगठनों ने मंदिर के पक्ष में पंचायत भी की जा रही है। शुक्रवार को हो रही पंचायत में आगामी 13 तारीख में होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर चर्चा की जा रही है।
आपको बता दें, पैगंबर पर अपमानजनक बयान के बाद यति नरसिंहानंद को 4 अक्टूबर को पुलिस ने मंदिर से अघोषित हिरासत में ले लिया था। उनके समर्थकों का कहना है कि इसके बाद यति कहां हैं कुछ पता नही है। इसको लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।