रिपोर्टर-नवाज अब्बासी
हरिद्वार/ज्वालापुर। आज ज्वालापुर में श्रीराम चौक पर महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली-पानी की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा, भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली-पानी की दरों में वृद्धि कर जनता का शोषण कर रही है। समय समय पर बिजली व पानी की दरों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेबों पर डाका डालने का काम कर रही हैं। भाजपा सरकार को आम आदमी से कोई सरोकार नही है। इनकी दोहरी मानसिकता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव में एक तरफ अवाम को राहत देने की बात करती है और दूसरी तरफ प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद ही बिजली के दामो में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
पूर्व सभासद अशोक शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा भाजपा सरकार ने जनता से धोखा किया है। उन्होंने भजपा पर आरोप लगाते हुए कहा आम लोगो की हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार को वोट लेने के बाद जनता से कोई लेना देना नही है। पीएम मोदी अपनी चुनावी जनसभाओ में बिजली बिल शून्य होने की बात करते हैं वही प्रदेश सरकार समय समय पर बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता को लूट रही है
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और बीएस तेजियान ने कहा एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ऐसे में उत्तराखंड सरकार बिजली-पानी की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को कर्ज में डुबोने का काम कर रही हैं।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजवीर सिंह चौहान, मकबूल क़ुरैशी, अश्वनी कौशिक,अंकित चौहान, रफी खान, सुभद्र अग्रवाल, नेहा गिरी, पूनम राय, सुनील कुमार, पप्पू वाल्मीकि, जाती हांडा, निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, जफर अब्बासी, मेहरबान खान,सुहैल क़ुरैशी,तहसीन अंसारी सद्दीक गड़ा, कैलाश प्रधान, भारत ठाकुर आदि मौजूद रहे।