बाबर खान, संपादक आईक्यू न्यूज़24x7
हरिद्वार 9 अप्रैल। उधमसिंह नगर के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के एक हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाही दौरान मारा गया है। दूसरा फरार हो गया। हत्यारों पर 1 लाख का इनाम था।
गत 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को आज उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं दूसरा आरोपी सर्वजीत फरार हो गया है और उसकी तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में कलियर रोड और भगवानपुर के बीच एसटीएफ और पुलिस और शार्पशूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के बीच मुठभेड़ हुई। दरअसल, अमरजीत के बारे में एसटीएफ को खुफिया जानकारी मिली थी। एसटीएफ ने जब उसे घेरा तो वह भागने के प्रयास में गोली चलाने लगा। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाही की गई। इस एनकाउंटर में मुख्य शूटर मारा गया है। अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश बाबा तरसेम सिंह मर्डर केस में भी चल रही थी। वह बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद गठित एसटीएफ टीम के निशाने पर था।