बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 02 सितंबर 2024।
आगामी 4 सितंबर से पिरान कलियर शरीफ में साबिर पाक की ऐतिहासिक दरगाह पर उर्स शुरू होने जा रहा है। उर्स में शामिल होने के लिए अकीदतमंद काफिला बरेली से पैदल साबरी परचम लेकर ज्वालापुर पहुँच गए हैं। ज्वालापुर पहुचने पर जायरीनों का भव्य स्वागत किया गया।
कल मंगलवार को पैदल काफिला साबरी परचम लेकर कलियर शरीफ के लिए रवाना होगा । साबरी परचम कुशाई व मेहंदी डोरी की रस्म के बाद साबिर पाक के उर्स का आग़ाज 4 सितंबर को होगा।