बंद मकान की रसोई के लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

बाबर खान
हरिद्वार/रूडकी
19 जुलाई 2024।

रूडकी में सिविल लाइन क्षेत्र में बंद मकान की रसोई में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग भयंकर आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल टीम ने मौके पर पहुचकर मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब लोगो ने राहत की सांस ली।हाइडिल कॉलोनी निकट टेलीफोन एक्सचेंज पठानपुरा थाना क्षेत्र सिविल लाइन रुड़की में एक घर में शॉर्टसर्किट होने से भीषण आग लग गयी। घटना के वक्त मकान स्वामी अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने गए हुए थे।

सूचना पर फायर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर एक घर के दूसरी मंजिल पर रसोईघर में भयंकर आग लगी थी। जिसमे एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे थे पूरे घर में आग लगने से धुआं भर गया था जहरीले धूएं भरे वातावरण में रसोईघर तक पहुंचना आग बुझाना बहुत मुश्किल था लेकिन फायर यूनिट कर्मचारियों द्वारा बड़ी सूझबूझ से जान जोखिम में डालकर कड़ी मेहनत लगन एवं अथक प्रयास से उक्त आग को चारों तरफ से घेरकर तत्काल काबू में किया गया। समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो घर रसोईघर में रखे सिलेंडर के फटने से बहुत अधिक क्षति एवं नुकसान हो सकता था।फायर यूनिट द्वारा आग को अन्य कमरों की ओर बढ़ने से रोका गया साथ ही घर का सारा घरेलू सामान जलने से बचा लिया गया। आग किचन में बिजली की वायरिंग में लगीं थी। आग ने पुरे किचन को चपेट में ले लिया था।

 

फायर टीम में शामिल रहे-
1‌ लीडिंग फ़ायरमैन अब्दुल जब्बार खान
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 लीडिंग फायरमैन गयूर अली
4 चालक विपिन सिंह तोमर
5 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
6 फायरमैन संदीप कुमार
7 फायरमैन विपिन सैनी
8 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here