फर्जी जमीन की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले गिरोह का नटरवाल गिरफ्तार।

*थाना-खानपुर*
दिनांक 16-05-2024

फर्जी जमीन की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले गिरोह के नटरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बीते13 मई को थाना खानपुर में वसीम अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर ने सेठ जी उर्फ रोमी चौहान, मुर्तजा,कय्यूम, शाबीर अली, के विरुद्ध अपने साथ जमीन की खरीद फरोख में धोखाधड़ी करने व 15 लाख रुपये हड़पने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिसपर संबंधित धाराओं में थाना खानपुर में मुकदमा दर्ज  किया गया।

थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं जांच कर, साक्ष्यों के आधार पर पाया कि 1-मुर्तजा निवासी ग्राम जटबहादुरपुर 2-कय्यूम पुत्र शाबीर अली 3-शाबीर अली नि0-मुकरपुर, 4-सेठ जी उर्फ रोमी चौहान निवासी सोनालीपुरम रुड़की हरिद्वार के रहने वाले तथा गैंग बनाकर अपराध करते है, जो आमजनता के भोले भाले लोगों को जमीन खरीद फरोख कर निवेश करने व लाभ अर्जन के लुभावने दिखाते है ।

स्वंय जमीन खरीद फरोख में पार्टनरशिप करते है तथा जमीन का सौदा करते हैं तथा मोटी रकम लेकर सहयोगी पैसे लेकर धोखाधड़ी करते हैं तथा धमकी व डराकर लोगों के पैसे वापस नहीं देते है।
पुलिस टीम ने रोमी चौहान पुत्र एन्थोनी चौहान निवासी सोनालीपुरम म0न0 411 आई0आई0टी0रुडकी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार कि वह फर्जी ग्राहक बनकर लोगों के साथ गैग बनाकर षडयन्त्र करते हुए ठगी करते है । अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के मा0 न्यायाल पेश किया गया है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

बरामदगी-
चिल्ड्रन नोट 10 गड्डियो ,नोट पैड डायरी तथा 500 रुपये के 04 नोट कुल 2000 रुपये
बिल बाउचर पीली धातु की 02 चेन 03 जैन्टस अंगूठी व 01 हाथ का कडा।

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 श्री मनोहर सिंह रावत –थानाध्यक्ष खानपुर
2-उ0नि0 प्रवीण रावत –विवेचक /चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर
3- कानि0 अरविन्द रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here