बाबर खान हरिद्वार/भगवानपुर 29 अगस्त 2024
भगवानपुर क्षेत्र में एक मंदबुद्धि जमीन मालिक की जमीन को नटवरलाल बन बेचकर लाखो रूपये हडपने के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। ठगी की जानकारी मिलने पर भूमि स्वामी की पत्नी ने थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
गत वर्ष 02 अगस्त 2023 को वादीनी श्रीमती सूरजमुखी उर्फ सारिका पत्नी दीपक कुमार सिह निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ने 04 व्यक्तियों पर शिकायतकर्ता की ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग 9 बीघा जमीन आपराधिक षडयन्त्र रचकर धोखाधडी से किसी और को बेच देने के सम्बन्ध में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 265/23 धारा 420/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान साक्ष्यो के आधार पर मुकदमें मे धारा 467/468/471 भादवि की बढौतरी की गई ।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कल 28 अगस्त को कडी सुरागसी पतारसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी पप्पूराम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर जमीन बेचने के दौरान फर्जी जमीन मालिक बने लोकेश कुमार व उसके सह अपराधी मंजीत सिंह दिनांक 29.08.2024 को औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से दबोच लिया। तीनों आरोपियों को नियामनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण-
1-पप्पूराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को ग्राम खेडी शिकोहपुर
2-मंजीत सिंह पुत्र चन्दू निवासी ग्राम सुकरासा पोस्ट अम्बुवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार
3- लोकेश कुमार पुत्र पदम सैन निवासी नन्दी फिरोजपुर मुस्त थाना देहात सहारनपुर उ0प्र0
फर्जीवाड़े का खुलासा करने में पुलिस टीम में SI शहजाद अली , HC निर्मल जोशी,
HC देवेन्द्र सिंह, कानि० परम सिंह शामिल रहे।