फरार मुख्य हत्यारोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बाबर खान।

हरिद्वार/मंगलौर। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में घर मे घुस कर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर में गत14 अप्रैल को शाहनजर पुत्र ईसाक निवासी अकबरपुर ने तहरीर देकर बताया कि वाजिद और अन्य चार व्यक्तियों ने उसके भाई शाहनवाज के घर मे घुस कर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली मंगलौर में इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।





परिजनों ने गंभीर रूप से घायल शाहनवाज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था बीते 16 अप्रैल को शाहनवाज ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया था
पुलिस ने मुकदमे में धारा 302 की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से फ़रार चल रहे हत्या आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर हत्या के मुख्य आरोपी परवेज पुत्र निवासी अकबरपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here