- Reporter- Babar khan
हरिद्वार । उत्तराखंड के रुड़की में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी ख़ौफ़ नहीं है। रुड़की में बीती रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन बाइक सवार बदमाश कारोबारी के ऑफिस में घुसे और उन पर गोलियां चला दी और फिर वहां से फरार हो गए।
बताया गया है कि नौ बजे के करीब प्रॉपर्टी कारोबारी जोगेंद्र पुत्र जगपाल पनियाला रोड स्थित अपने कार्यालय पर बैठा हुआ था। तभी अचानक बाइक सवार तीन बदमाश उनके कार्यालय में आए और जोगेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।अचानक हुई इस फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया और फायरिंग की आवाज सुनकर आप पास के लोग दौड़े, तो मौका पाकर आरोपी फरार हो गए।
सूचना पाकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया की अज्ञात बदमाशो ने जोगेंद्र सिंह पर गोली चलाई जिसमे जोगेंद्र की मौत हो गई, जोगेंद्र को पांच गोली लगी है, पुलिस बदमाशो को तलाश कर रही है।