प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो ठगों को हरिद्वार पुलिस राजस्थान से दबोच लाई

 बाबर खान, आईक्यू न्यूज़24x7 

हरिद्वार/ज्वालापुर

07 जुलाई 2024।

हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को हरिद्वार पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी में बैंक अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम आये प्रकाश में होगी उनकी भी जांच की जा रही है।

गत माह 19 जून को पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती-जुलती एक अन्य वेबसाइट बनाकर जिससे आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 526/2024 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में संयुक्त टीमें गठित की गई।

संयुक्त टीमो द्वारा साइबर अपराध कार्यलय से संबंधित खातों का विवरण/CIU के माध्यम से जानकारी/लोकेशन CDR एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई।
टीमों द्वारा समस्त जानकारी प्राप्त करते हुए कड़ी से कड़ी मिलाते हुए सुरागरसी,पतारसी करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

उक्त के क्रम में ग़ैर राज्य जाकर तत्काल सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त 1-दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान 2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला डिंग राजस्थान से पकडा गया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं । साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जाँच की जाएगी। आरोपियों से 03 मोबाइल फोन एंड्राइड 01 फ़ीचर फ़ोन बरामद किए गए।

पुलिस टीम में उ0नि0नरेश गंगवार, हे0का0 योगेश (साइबर सेल), हे0का0 शक्ति सिंह (साइबर सेल), का09 रोहित- थाना ज्वालापुर, का0 योगेश(CIU) शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here