पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए बुलाये युवक ने खाया कीटनाशक , पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

नवाब अली।

हरिद्वार/लक्सर। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस चौकी में एक बड़ी घटना हो गई। जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्सर की बाजार चौकी में युवती की शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था पुलिस युवती के सामने युवक से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान शौचालय जाने की बात की और वहां जाकर ​कीटनाशक पी लिया। बाहर आने पर युवक की हालत देख पुलिस के होश उड़ गए।
आनन फानन में पुलिस ने युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, वहाँ डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। युवक को गंभीर हालत के कारण हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर फ़ोन पर बात करते रहते थे कई दिनों से युवती अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी जिसके चलते युवती से पुलिस चौकी में शिकायत कर दी। प्रेम प्रसंग के विवाद में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here