प्रेमिका के उकसाने पर प्रेमी ने दी जान, प्रेमिका गिरफ्तार

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार थाना बहादराबाद क्षेत्र  में हाइवे किनारे मिले शव के मामले मे खुलासा हुआ। जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद में इस महीने 15 जनवरी को बहादराबाद निवासी श्रीमती सविता द्वारा आठ नामजद विकास, सचिन, सुधांशु, रॉबिंस, अरुण, प्रमोद, रोबिन व अभियुक्ता पर दिनांक 14.01.24 को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान सभी नामजद व्यक्तियों की कुंडली खंगाली गई मर्डर का मामला था इसलिए हजारों छोटी बड़ी सभी बातों को चेक किया गया। सभी की सामने आई जानकारी को वैज्ञानिक तरीके से परखा गया धीरे-धीरे परत-दर-परत खुलती गई और मुकदमे की गहराई में जाकर सामने आया कि मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग में था दोनों की आपस में मोबाइल से बात व चैटिंग/मैसेज करते थे। थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कई दिन लगाकर सूक्ष्मता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जब पड़ताल की गई तो काफी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए और ज्ञात हुआ कि दोनों कुछ दिन पहले एक साथ घर से बिना बताए कहीं चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस आ गए थे।

परिवारों की आपसी सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। संजीत के बार-बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से साफ मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने अपने हाथ की नस काटकर फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने इसको गंभीरता से न लेते हुए उल्टा संजीत को मरने के लिए बार-बार उकसाया, इस बार-बार की जिल्लत के कारण संजीत ने दिनांक 14.01.24 की रात्रि नैशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया।

कई चरणों की इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल पुलिसिंग के कारण जिसमें इंस्टाग्राम चैट, मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग, फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण घटनास्थल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डॉक्टर एवं अनेक अति महत्वपूर्ण गवाहान, सीसीटीवी फुटेज आदि से इन्वेस्टिगेशन में दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 07नामजद के स्थान पर कथित प्रेमिका को हिरासत में लेते हुए जेल भेजा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here