बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 07 सितम्बर 2024।
समाजसेवी अब्दुल सत्तार निवासी ज्वालापुर ने ज्वालापुर कोतवाली में तैनात तीन उप निरीक्षकों की शिकायत पुलिस शिकायत प्राधिकरण, मानव अधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और डीजीपी उत्तराखंड से की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 30 जुलाई की सुबह मोहल्ला कस्साबान में एक मांस की दुकान में छापा मारा गया था। उस वक्त दुकान पर ताला लगा हुआ था। दुकान खोलने पर अंदर से कुछ बरामद नहीं हुआ। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच कर मुकदमा दर्ज कर दिया और आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को दागी बनाकर उनका भविष्य खराब करने के उद्देश्य से फर्जी तरीके मुकदमे दर्ज कर युवाओ के भविष्य को खराब किया जा रहा हैं।