Haridwar/roorkee 26 november 2024
हरिद्वार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की पिकअप वाहन बरामद किया।
दिनांक 24.11.24 को वादी नीशू सैनी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम जटपुरा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा अपने वाहन पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या UP11CT- 9825 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 671/24 धारा 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए गंगनहर पुलिस ने सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अभियुक्त रितेश पुत्र साधुराम निवासी बिलासपुर पोस्ट दुधला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवास- गली नंबर 3 पश्चिमी शिवपुरम निकट सर्वज्ञ स्कूल रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को चोरी के पिकअप के साथ पनियाला रोड लाठर देवा तिराहा से दबोचकर पिकअप वाहन नंबर – UP11CT- 9825 बरामद किया।