पुलिस और ख़ाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 10 कुन्तल मिलावटी पनीर बरामद, सैम्पल जाँच के लिए भेजा

हरिद्वार/पिरान कलियर
15 अक्टूबर 2024।

त्योहारों के सीजन के चलते मिलावटखोर अवाम का नुकसान की परवाह किये बिना मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं। आज पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर स्थित एक दुकान पर छापा मारकर 10 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि कलियर में मेरठ से वाहन संख्या युपी 15 ET 6291 से मेरठ से मिलावटी पनीर बेचने के लिए नई बस्ती में लाकर रखा हुआ है। कलियर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दुकान पर छापा मारकर जावेद पुत्र शौकीन निवासी नगला कुम्भा शैवाल खास थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश व हसीन पुत्र शौकीन निवासी उपरोक्त हाल पता नई बस्ती नूर बीवी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया और मौके से मैक्स पिकअप जिसमें 5 ड्रम पनीर व गोदाम में रखें पांच फ्रिज में  लगभग 10 कुन्तल मिलावटी पनीर बरामद किया। पुलिस की सूचना पर पहुची ख़ाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी पनीर की सेंपलिंग की । पनीर सप्लाई करने का लाइसेंस भी तलब किया गया दुकानदार ने उनको रहमतपुर कलियर का लाइसेंस दिखाकर बताया है कि उसका गोदाम नई बस्ती में बना रखा है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा गया है।

छापेमारी के दौरान टीम में SI वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू, CI जितेंद्र एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी एवं फूड इंस्पेक्टर योगेंद्र पांडे आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here