Reporter – Babar khan
हरिद्वार। थाना बहादराबाद के शांतरशाह पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर व PRD जवान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 9 जनवरी को शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके गांव की निवासी महिला ने 2 जनवरी को थाना बहादराबाद में उसके व 13 अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था । इस मामले की जांच शांतरशाह पुलिस चौकी सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार कर रहे थे। सबइंस्पेक्टर ने मुकदमे में बड़ी धारा लगा कर जेल भेजने का भय दिखाकर शिकायतकर्ता से सेवा करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। पहले भी जरूरी खर्चे के नाम पर 20 हजार रुपये ले चुके हैं। अब मुकदमा खत्म करने के लिए 35-40 हजार की मांग कर रहे है।
शिकायत पर विजिलेंस देहरादून की टीम ने PRD जवान सुरेंद्र कुमार को 10 जनवरी को शिकायतकर्ता से 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया और एसआई पंकज कुमार मौका पाकर फरार हो तहत मुकदमा दर्ज करके विवेचना जारी है।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।