पार्किंग से ई-रिक्शा की बैटरी हुई चोरी, चोर हुआ गिरफ्तार, 03 ई-रिक्शा की बैटरी बरामद

हरिद्वार/ज्वालापुर
03 अक्टूबर 2024।

ज्वालापुर पुलिस ने 01शातिर चोर को चोरी की  गई ई-रिक्शा की बैटरी के साथ दबोच लिया।

वादी जुल्फिकार पुत्र हमीद निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी सारिक पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा वादी के घर के बाहर से दिनांक 30/09/2024 को वादी के ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 754/2024 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

विवेचना प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल द्वारा की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी/अनावरण हेतु टीम गठित की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए।
टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर कड़ी सुराग राशि पता राशि कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की लगातार पूछताछ/चैकिंग कर उक्त के क्रम में दिनांक 02/10/2024 को अभियुक्त सारिक पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को लालपुल नहर पटरी से मय चोरी की 03 बैटरीयो के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया मैं नशा पत्ता करने का आदी हूं मैं जुल्फिकार का ई-रिक्शा किराए पर चलाता हूं रिक्शा चलाने के बाद जुल्फिकार के घर के बाहर पार्किंग में खड़ा करता हूं मेरे मन में लालच आ गया था इसलिए मैंने ई रिक्शा की तीनो बैटरी चोरी कर ली।

बाद आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
2-का044 सुनील शर्मा
3-का0474 राजेश बिष्ट
4-का0838 अमित गौड
5-का01394 कर्म सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here