पहचान छुपाकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, तीन महीने पहले अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर आया था भारत

हरिद्वार/रूडकी
11अगस्त 2024।

पिछले कई दिनों से नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर बांग्लादेश में बवाल चला आ रहा है। बांग्लादेश में बवाल के बाद भारतीय सीमाओं पर भी अलर्ट जारी है। जबकि हरिद्वार जिले में भी बांग्लादेश में चल रहे बवाल को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट है।

बांग्लादेश में बवाल के बीच जिला हरिद्वार तहसील रुड़की से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पहचान बदलकर रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। इससे पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।

सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेशी लगातार बयान बदल रहा है। कभी तीन महीने पहले आने की बात बोल रहा है। तो कभी दो दिन की। पुलिस व खुफिया विभाग बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

खुफिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से हरिद्वार जिले से बांग्लादेश में रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।

वहीं, इस बीच एक बड़ी खबर आई है। शनिवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा क्षेत्र में लोगों ने एक दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा। उसकी बोलचाल से शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति की भाषा विदेशी थी जो कि संभवतः बांग्ला भाषा लग रही थी चूंकि मौके पर कोई भी व्यक्ति बांग्ला भाषा का जानकार नहीं था जिसपर पुलिस टीम ने आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया।

आईआईटी रूडकी के सुरक्षा अधिकारी श्री देवाशीश भौमिक ने संदिग्ध व्यक्ति से बांग्ला भाषा में नाम पता आदि पूछने पर उसने अपना नाम रहीमूल पुत्र वासूमुल निवासी हाकिमपुर पाबना राजशाही बांग्लादेश उम्र लगभग 50 वर्ष बताया तथा बताया कि मैं 03 महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने बैनापुर बोर्डर चोरी से पार करके जम्मूतवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद सियालदाह होते हुए कोलकाता (भारत) आया फिर 02 – 03 महीने भारत में जगह जगह घूम रहा था। मैने सुना था कि कलियर में उर्स मेला चलने वाला है तो मैं ट्रेन से आज रूडकी आ गया तथा रहने की व्यवस्था की तलाश में यहां घूम रहा था। जब तक कलियर में उर्स का मेला शुरू नहीं होता तब तक मैं रूडकी में ही रहता।

संदिग्ध व्यक्ति का भारत में प्रवेश सम्बन्धित वीजा/पासपोर्ट/आई0डी0 मांगी गयी तो नहीं दिखा पाया। व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है। जिसके द्वारा बिना पासपोर्ट, वीजा के भारत में अवैध तरीके से आने व अवैध रूप से निवास करना पाये जाने पर धारा 14 विदेशी अधिनियम, धारा 03 पासपोर्ट एन्ट्री इन टू इण्डिया अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अभिरक्षा में उक्त बंग्लादेशी नागरिक से विभिन्न जांच एजेन्सियों द्वारा अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है।संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी में आर्मी इन्टेलीजेन्स रूडकी का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here