परिजनों से नाराज होकर घर से निकला किशोर, लाखों की नगदी और गहने बरामद

बाबर खान
हरिद्वार/लक्सर
22 सितंबर 2024।

कोतवाली लक्सर क्षेत्र में परिजनों से नाराज होकर एक नाबालिग बालक घर से लाखों की नगदी और गहने बैग में समेट कर घर से निकल गया। रात्रि चेकिंग के दौरान नाबालिक की संदिग्धता दिखने पर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ।

बीती रात को कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, एक साइकिल सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है।


नाबालिग बालक से बरामद ज्वैलरी और
नकदी

बैग की तलाशी लेने पर टीम को ₹7,15,000/- (सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था।

बालक को नकदी, आभूषणों, साइिकल आदि सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ कोई भी गम्भीर घटना हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here