पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राकेश वालिया

जैनुल अंसारी
हरिद्वार,
7 दिसंबर 2024।

जिला प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार की पुराना रानीपुर मोड़ स्थित बैठक में संगठन विस्तार सहित कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। जिसमें पूरे जनपद के पत्रकार सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से भू माफियाओं, खनन माफियाओं तथा अन्य तंत्र द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं, झूठे मुकदमे तथा पत्रकारों के हित का हनन किये जाने जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार सिर्फ एक संगठन नहीं पत्रकारों के हित की रक्षा करने वाला एक परिवार है। जिसके हर सदस्य, हर पदाधिकारी के आत्मसम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने बताया कि जनपद के रुड़की तहसील, लक्सर तहसील, तथा भगवानपुर मे जिला प्रेस क्लब की इकाई बनाकर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जो उस क्षेत्र के पत्रकारों को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के साथ समाहित कर उनके हितों की रक्षा करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में नए सदस्यता फार्माे का भी निरीक्षण किया गया है। जिनमें से कई फार्म मे दस्तावेज या अन्य त्रुटि पाई जाने पर आपत्ति लगाई गई है। जिन फार्माे पर आपत्ति लगाई गई है। उन्हें एक माह का समय दिया गया है। एक माह में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर सदस्यता आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए सदस्य निरंतर संगठन के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार संगठन विस्तार के साथ-साथ संगठन के साथ जुड़ रहे पत्रकारों के हित की रक्षा को लेकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन की कार्यकारिणी द्वारा कई अहम निर्णय भी लिए गए हैं। जिन पर अभी कार्य किया जाना बाकी हैं। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा पत्रकारों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं या अन्य समस्याओं से उत्पन्न होने वाली आर्थिक स्थिति मे मदद के लिए भी योजना बनाकर समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।. जिसे आने वाले समय में पत्रकारों के हित में शुरू किया जाएगा। बैठक में केशव चौहान, सनोज कश्यप, संजय बंसल, मुमताज आलम खान, राजू कुमार, नौशाद अली, कमल शर्मा, बाबर खान, मनोज ठाकुर, हिमांशु वालिया, गौरव शर्मा, कमल अग्रवाल, प्रवीण कश्यप, प्रमोद कुमार, मनोज कश्यप, सद्दाम हुसैन, गणेश भट्ट, राकेश वर्मा, सनी तिवारी, अशोक पांडे, इंद्र कुमार शर्मा, रोहित वर्मा, शिप्रा अग्रवाल, चंद्रमोहन गोस्वामी सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here