हरिद्वार/कनखल 04 नवंबर 2024।
कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को घर के अंदर बंद कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में रोजमर्रा के विवाद में युवक ने सोमवार को धारदार हथियार से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद खून से लथपथ पत्नी के शव को घर में बंद कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जमालपुर कलां के गौरव विहार में सुरेंद्र अपने परिवार के साथ यहां रहता है। सोमवार को रोजाना की तरह बेटा-बेटी स्कूल गए थे। सुरेंद्र और उसकी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी घर पर मौजूद थे। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटा और बेटी जब घर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। बच्चों ने ताला बंद देख सोचा माता पिता आस पास गए होंगे । वो पड़ोसी के यहाँ बैैैठकर इंतजार करने लगे। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब बच्चो के माता पिता नही पहुुँचे तो बच्चो ने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़कर अन्दर की स्तिथि देखकर चिल्लाने लगे औऱ आसपड़ोस में सनसनी फैल गयी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।