नाबालिग़ के अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

हरिद्वार/लक्सर 31मई।

नाबालिक के अपहरण मामले में लक्सर पुलिस ने 02 आरोपी दबोचकर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।आरोपी के अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 

बीते 29 मई को वादी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने अपनी नाबालिग पुत्री को आश मौहम्मद उर्फ आशू द्वारा अपने 02 दोस्तो के साथ बहलाफुसलाकर भगा ले जाने व मारपीट करना तथा आस मोहम्मद द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 499/2024 धारा 363, 366/l, 376, 323 भादवि व 3(क)/4(2), 16/17 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी/अपर्हता की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों तलाश/छापेमारी तथा सम्भावित स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए पतारसी व सुरागरसी कर मुख्य आरोपी आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को उसके एक साथी कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को आरोपी आस मोहम्मद के घर से धर दबोचते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here