नशातस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद

हरिद्वार/लक्सर
28 अक्टूबर 2024।

युवाओं की नसों में घोले जा रहे नशे को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने मातहत को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं जिस पर लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप पकड़ी है।

युवाओं के बीच नशे का बढ़ता रुझान एक ओर सामाजिक परिवेश को गहरे गर्त में धकेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिना कुछ कमाए धमाए नशे के खर्च पूरे करने के लिए युवा लूट, डकैती, चोरी-चकारी, स्नैचिंग जैसे अपराधों की ओर रुख कर रहे हैं।

कोतवाली लक्सर पुलिस ने दिनांक 27.10.2024 को चैकिंग के दौरान  रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को पुलिस चौकी सुल्तानपुर लक्सर रोड़ से अवैध 200 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 400 ml व कुछ इंजेक्शन बेचकर कमाई गई 1270 रुपये नगदी के साथ दबोचा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में N.D.P.S. Act के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। बीते कल भी आरोपी ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद सप्लायर्स को रु0 4000 (चार हजार रुपये) का ऑनलाइन भुगतान किया था।

पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश कर पूरी सप्लाई चेन को कानून की जद में लाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here