नवाज अब्बासी,
हरिद्वार/ज्वालापुर। माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन वारंटीयो को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में ज्वालापुर पुलिस द्वारा 03 वारंटीयो को धर दबोचा।
नाम पता वारंटी-
1-रविंद्र कश्यप पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहल्ला चाकलान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।(वाद स0-2439/2023)
2-दीपक शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला मालियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार(वाद स0 2112/22)
3-गुरमिन्दर सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी हेमकुंड ट्रेडर्स निकट बसन्त विहार रेलवे रोड ज्वालापुर हरिद्वार (वाद स0 13/23 )