देहरादून/ऋषिकेश। 27 मई। दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र राघव बंसल (03 वर्ष) के साथ नहर में कार सहित डूब गया था।
इस हादसे में तीन साल के बेटे का शव तो घटना के तीन दिन बाद बरामद हो गया था, लेकिन पिता का सुराग नहीं लग पाया था। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता अर्चित बंसल का कंकाल बरामद किया है। जबकि कार तथा अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था।
आज सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। बता दें, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त अर्चित बंसल के रूप में कर ली गई है।