दो नशा तस्कर पुलिस गिरफ्त में, 13.91 ग्राम स्मैक व तराजू बरामद

उमर खान,
हरिद्वार/लक्सर
29 नवंबर 2024।

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। हरिद्वार के लक्सर में अलग-अलग स्थानो से 13.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा है।

“ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने कल 28 नवंबर को थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 02 नशा तस्करों को कुल 13.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए आरोपित सुधीर पुत्र पवन सिह निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार से 5.24 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई और महताब पुत्र सज्जाद निवासी शिकारपुर थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार से 8.67 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here