बाबर खान हरिद्वार/रूडकी 04 अगस्त 2024।
हरिद्वार पुलिस ने नशामाफियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ।
कोतवाली रूडकी पुलिस ने कल 03 अगस्त को चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों गोपाल पुत्र रतिराम व ज्वाला सिंह पुत्र मदन सिंह निवासीगण ग्राम गाधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को मोटरसाइकिल से 110.3 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार किया है।। कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
वहीं कोतवाली लक्सर पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 शराब तस्करो को धर दबोचा।
थाना क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने कल 03 अगस्त को थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल न० UK08AQ9665 पर सतवीर सिंह पुत्र कुल्लु सिह निवासी हुसैनपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० व प्रदीप S/o होशियार सिंह निवासी ग्राम दुर्गागढ थाना पथरी हरिद्वार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सुल्तानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना लक्सर पर मुकदमा अपराध संख्या 766/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।