बाबर खान
हरिद्वार/रूडकी
09 जुलाई 2024।
दुष्कर्म व पोक्सो मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बीते 04 जुलाई को वादी द्वारा कोतवाली गंग नहर पर वादी की नाबालिक भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में अभियुक्त कपिल पुत्र पप्पू के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 344/24 धारा 376(2)(ढ),376(3),506 IPC व 5(),(11),5 (ठ)/6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया था।
कल दिनांक 08.07.24 को अभियुक्त कपिल पुत्र पप्पू निवासी पानी की टंकी निकट सुनहरा रोड रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार अपने पिता व भाई सचिन के साथ स्वयं थाने पर उपस्थित हुआ। अभियुक्त को उसके जुर्म की धाराओ से अवगत कराते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।