लगातार बाइक चोरों को पकड़ रही है हरिद्वार पुलिस, मिली एक और सफलता
हरिद्वार/रुड़की। वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन घटनाओं को अंजाम दे रहे लोगों को एक-एक करके सलाखों के पीछे भेजने के एसएसपी हरिद्वार के स्पष्ट दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस की कोतवाली सिविल लाईन रूडकी पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की बाइक बेच रहे अभियुक्त को दबोचा जिससे की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी गए वाहन के दो खरीददार व कुल चोरी की 04 बाइकें व रेडा लगी 01 अन्य मोटर साईकिल बरामद कर सभी को नियमानुसार जेल भेजा।
विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 बाइकें व रेडा लगी 01 मोटर साईकिल, कुल पांच बाइकें बरामद की गई।
अभियुक्तों का विवरणः-
1.संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर नि0 मेहवडकला कलियर
2.नीटू पुत्र कुलवन्त नि0 सहदेवपुर पथऱी
3.विधि उल्लंघन कर्ता किशोर