हरिद्वार/ज्वालापुर 09 नवंबर 2024।
आज ज्वालापुर के वार्ड नं० 44 ईदगाह रोड त्रिमूर्ति नगर में गली नंबर 8 में सड़क निर्माण का कार्य निवर्तमान द्वारा कराया जा रहा है।
वार्ड नंबर 44 में गली नंबर 8 में सीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य के दौरान पार्षद जफर अब्बासी के साथ पार्षद प्रतिनिधि नवाज अब्बासी ने भी मौके पर पहुंच कर गुणवत्ता देखी। साथ ही गली में रहने वाले नागरिकों से भी निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। नागरिकों ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर वह भी नजर रख रहे हैं वह भी चाहते हैं कि निर्माण कार्य ठीक हो।
इस दौरान सुरेन्द्र कुमार शर्मा, लव शर्मा , अमरदीप चौहान, सोनू, राहुल, हाजी कामिल, गय्यूर प्रधान, अमजद शाह, वसीम अंसारी, सलमान कुरैशी आदि मौजूद रहे।