तीन विभागों की संयुक्त टीम ने कावड़ मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया

बाबर खान

हरिद्वार/ज्वालापुर

04 जुलाई 2024।

आगामी कांवड़ मेले की तैयारी में हरिद्वार पुलिस जुटी हुई है।

आज ज्वालापुर पुलिस, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने कांवड़ मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया।

आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस, सिंचाई विभाग व PWD की संयुक्त टीम ने कांवड़ मेला यात्रा मार्ग रानीपुर झाल से पुल जटवाड़ा, नहर पटरी, लाल पुल, दुर्गा चौक, ऊँचा पुल, आर्य नगर चौक, शिव मूर्ति चौक, सिंह द्वार तक भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कावड़ मेला पैदल मार्ग में पानी की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था एवं जिन स्थानों पर जल भराव की समस्या एवं क्षतिग्रस्त स्थान की मरम्मत होनी है चिन्हित किए गए।

संयुक्त निरीक्षण में कांवड़ पटरी की मरम्मत, पुश्ता का पुनर्निर्माण, पुल जटवाड़ा पर रैम्प निर्माण, लाल पुल व दुर्गा चौक के मध्य जल भराव की समस्या का समाधान तथा अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत आदि के संबंध में कार्रवाई किए जाने की वार्ता की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here