ट्रांसपोर्ट की हड़ताल का आम जन-जीवन पड़ रहा असर। पेट्रोल पंप पर लगी भीड़

हरिद्वार। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए हिट एंड रन एक्ट को लेकर वाहन चालकों की मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। हड़ताल के कारण आज भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सड़कों पर वाहनों की हड़ताल के कारण यातायात काफी कम नजर आया।

वाहन चालकों की हड़ताल के कारण आज अनेक पेट्रोल पंपों पर डीजल, पेट्रोल लेने वालों की लंबी कतारें दिखाई दी। लोगों ने इस आशंका में अपने वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाना शुरू कर दिए ताकि हड़ताल लंबी खिंचने पर उन्हें कोई परेशानी न हो।

वाहन चालकों ने तीन दिन की हड़ताल का एलान किया है। ड्राइवरों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है। गौरतलब है कि आईपीसी की जगह सरकार ने नया भारतीय न्याय संहिता कानून बनाया है। इस कानून की धारा 104 में में प्रावधान किया गया है कि अगर लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किसी की मौत हो जाती है तो इसे गैर इरादतन हत्या माना जाएगा और ड्राइवर को पांच साल की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही इस धारा में प्रावधान है कि ड्राइवर अगर लापरवाही से गाड़ी चलाकर किसी को टक्कर मारकर मौके से भाग जाता है और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देता तो उस स्थिति में ड्राइवर को 10 साल तक की जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वाहन चालक इसी का विरोध कर रहे हैं क्योंकि आईपीसी के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने से अगर किसी की मौत हो जाती थी तो वाहन चालक को दो साल जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान था।

ट्रांसपोर्ट की हड़ताल का असर आम जन-जीवन पड़ रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में खाने-दूध की कमी हो रही है। वहीं देश के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं। हड़ताल अगर लंबी खिंची तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here